सैमसंग ने भारतीय कारोबार में शीर्ष स्तर पर पुनर्गठन किया

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:06 IST2021-12-29T20:06:20+5:302021-12-29T20:06:20+5:30

Samsung restructures top-level Indian business | सैमसंग ने भारतीय कारोबार में शीर्ष स्तर पर पुनर्गठन किया

सैमसंग ने भारतीय कारोबार में शीर्ष स्तर पर पुनर्गठन किया

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर दक्षिण कोरिया की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को अपनी भारतीय इकाई में शीर्ष स्तर पर संगठनात्मक बदलाव की घोषणा की।

सैमसंग इंडिया ने एक बयान में कहा कि ये बदलाव विभिन्न कारोबारों के बीच बेहतर तालमेल बिठाने के मकसद से किए गए हैं।

बयान के मुताबिक, सीएच चोई को भारत में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार का नया डिविजन लीडर बनाया गया है जबकि जिनसॉक ली नेटवर्क कारोबार के डिविजन लीडर होंगे। जोंगबुम पार्क पहले की तरह मोबाइल कारोबार के प्रमुख बने रहेंगे।

इसके अलावा मोहनदीप सिंह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार के नए बिक्री एवं विपणन प्रमुख बनाए गए हैं जबकि राजू पुल्लन मोबाइल कारोबार के बिक्री प्रमुख होंगे। आदित्य बब्बर मोबाइल कारोबार के उत्पाद विपणन प्रमुख बनाए गए हैं।

कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी असीम वारसी पद छोड़ेंगे लेकिन वह सलाहकार के तौर पर कंपनी से जुड़े रहेंगे।

सैमसंग ने तीन नई टीमों के गठन की भी घोषणा करते हुए कहा कि ये उपभोक्ता अनुभव एवं कारोबार रणनीति, सीधे ग्राहक तक पहुंच और उद्यम कारोबार के लिए काम करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samsung restructures top-level Indian business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे