सैमसंग ने 60 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर उत्तर प्रदेश को दिये
By भाषा | Updated: May 13, 2021 22:10 IST2021-05-13T22:10:56+5:302021-05-13T22:10:56+5:30

सैमसंग ने 60 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर उत्तर प्रदेश को दिये
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 13 मई उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने उत्तर प्रदेश को 60 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर उपलब्ध कराए हैं। इसमें से 30 गौतम बुद्ध नगर जिले को दिए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये यह सहायता सैमसंग ने कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत दी है। कंपनी का गौतम बुद्ध नगर, नोएडा में मोबाइल फोन विनिर्माण का बड़ा कारखाना है और वह उत्तर प्रदेश में प्रमुख निवेशकों में से एक है।
गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने कंपनी के कदम की सराहना की और इस मदद के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सैसमंग महामारी के दौरान भविष्य में भी इस प्रकार की मदद करती रहेगी।
जिले के सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने एक बयान में कहा कि सैमसंग ने बृहस्पतिवार को गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 30 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर सौंपे।
इसके अलावा 30 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर बृहस्पतिवार को लखनऊ प्रशासन को सौंपे गये।
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष और सीएसआर प्रमुख पार्थ घोष ने कहा, ‘‘कंपनी इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश समेत देश की जनता के साथ खड़ी है। वह इस मुश्किल समय में अपनी तरफ से मदद जारी रखेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।