लाइव न्यूज़ :

सेल ने सुरक्षा मानदंड सुनिश्चित करने में बरती लापरवाही: कैग रिपोर्ट

By भाषा | Updated: February 10, 2021 16:23 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 10 फरवरी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के मामले में ढिलाई बरते जाने को लेकर भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की खिंचाई की है। इसकी वजह से 2018 में कंपनी के भिलाई इस्पात कारखाने (बीएसपी) में विस्फोट हुआ जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी थी।

उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर, 2018 को भिलाई कारखाने की गैस पाइपलाइन में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ था। यह पाइपलाइन कोक ओवन खंड से जुड़ी हुई थी।

कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने सेल की 2014 से 2019 के दौरान सुरक्षा नीति और पर्यावरण प्रबंधन से संबंधित सभी रिकार्ड की जांच की।

संसद में मंगलवार को पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के संयंत्रों में उक्त अवधि में नियमों के अनुसार जितनी संख्या में सुरक्षा अधिकारियों की जरूरत थी, उससे कहीं कम तैनाती की गयी थी।

रिपोर्ट में इस बात का आकलन किया गया है कि क्या कंपनी ने निर्धारित कानूनù, नियम और मानक परिचालन गतिविधियों (एसओपी) का अनुपालन किया। साथ ही इसमें इसमें इस बात का भी आकलन किया गया है कि क्या पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित सामाजिक जिम्मेदारी, सुरक्षा मानदंडों और बेहतर औद्योगिक गतिविधियों का अनुकरण किया गया है।

कैग के अनुसार, ‘‘यह पाया गया कि सेल सुरक्षा संगठन ने अपनी सिफारिशों को क्रियान्वित करने के लिये कोई योजना या समयसीमा निर्धारित नहीं की। भिलाई कारखाने में पंप हाउस में पाइपलाइनों के टूटने से पानी का दबाव कम हुआ और ब्लास्ट फर्नेस गैस पम्प हाउस में फैल गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा उपायों को सख्ती से नहीं लागू करने और मानक परिचालन व्यवस्था नहीं अपनाने के कारण भिलाई कारखाने में दुर्घटना हुई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई।

सेल के ओड़िशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में पांच एकीकृत इस्पात कारखाने हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सेल के कारखानों में कार्बन (सीओ2) उत्सर्जन अंतरराष्ट्रीय मानकों से अधिक है। इतना ही नहीं संयंत्रों में औसत ऊर्जा खपत वैóश्विक औसत के साथ-साथ टाटा स्टील और राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. से भी अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC Elections 2026: बागी उम्मीदवारों के लिए निर्णायक दिन; नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट, राजनीतिक दलों में मची अफरा-तफरी

क्रिकेटSA20 में पहली बार सुपर ओवर और 1 जनवरी 2026 को हुआ, आखिर किस टीम ने मारी बाजी?

भारतवार्ड 225, 226 और 227 से नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं  महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के भाई, बहन और भाभी?, विपक्षी दलों का नामांकन खारिज, ये कैसा इलेक्शन?

विश्वGermany Fire Accident: बर्लिन में तेलंगाना के ऋतिक रेड्डी के घर में लगी आग, बचने के लिए अपार्टमेंट से कूदा युवक; मौत

क्रिकेटUsman Khawaja Retirement: 87 मैच, 157 पारी, 6206 रन, 1 दोहरा, 16 शतक और 28 फिफ्टी, 2011 में सिडनी से शुरुआत और 2026 में सिडनी में ही पारी विराम?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndian Rupee vs Dollar: 2 जनवरी को रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त के साथ 89.92 प्रति डॉलर पर

कारोबारShare Market Today: बुल्स की दहाड़, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की दमदार शुरुआत

कारोबारPetrol Diesel Price Today: 2 जनवरी की सुबह क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव? चेक करें ताजा रेट

कारोबारBharat Taxi: ओला-ऊबर पर कसेगा नकेल, 30 रुपये में 4 किमी?, हर रोज 5500 यात्राएं, टैक्सी, बाइक और ऑटो में सेवा, मोदी सरकार ने नए साल पर दी खुशखबरी

कारोबार2000 rupee notes: 5669 करोड़ रुपये मूल्य के नोट किसके पास?, 98.41 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस