लाइव न्यूज़ :

Russia-Ukraine war: चार दिन नें डूबे 11.28 लाख करोड़ रुपये, रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी, सोना 1298 रुपये चमका, रुपया का बुरा हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2022 18:06 IST

Russia-Ukraine war: बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह 1,491.06 अंक यानी 2.74 प्रतिशत टूटकर 52,842.75 अंक पर आ गया।

Open in App
ठळक मुद्देचार दिन में 11,28,214.05 करोड़ रुपये घटकर 2,41,10,831.04 करोड़ रुपये पर आ गया है। सेंसेक्स 3,404.53 अंक यानी 6.05 प्रतिशत नीचे आया है।सोना 52,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी रहने के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई। यह लगातार चौथा सत्र है जबकि बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। इन चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों को 11.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और वैश्विक बाजारों में बिकवाली से सोमवार का दिन घरेलू शेयर बाजारों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ और सेंसेक्स में 1,491 अंक की भारी गिरावट आई, जबकि निफ्टी 16,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया।

3.61 प्रतिशत तक की उठापटक

कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट आने के साथ ही विदेशी कोषों की भारतीय बाजार से निकासी जारी रहने से भी बाजार में अफरातफरी का माहौल बना। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की शुरुआत बेहद कमजोर रही और दिनभर के कारोबार में इसमें 1,966.71 अंक यानी 3.61 प्रतिशत तक की उठापटक देखी गई।

हालांकि, बाद में यह नुकसान की थोड़ी भरपाई करने में सफल रहा और कारोबार के अंत में 1,491.06 अंक यानी 2.74 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 52,842.75 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 382.20 अंक यानी 2.35 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 15,863.15 अंक के स्तर पर आ गया। दोनों प्रमुख सूचकांकों का यह पिछले सात महीनों का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही घरेलू बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स 3,404.53 अंक यानी 6.05 प्रतिशत नीचे आया

शेयर बाजारों में गिरावट के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार दिन में 11,28,214.05 करोड़ रुपये घटकर 2,41,10,831.04 करोड़ रुपये पर आ गया है। इन चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 3,404.53 अंक यानी 6.05 प्रतिशत नीचे आया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में तेजी तथा घरेलू मुद्रा के कमजोर होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,298 रुपये चमक कर 53,784 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 84 पैसे टूटा

चांदी भी 1,910 रुपये की बढ़त के साथ 70,977 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 69,067 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। रूस और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ने से सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 84 पैसे टूटकर 77.01 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जहां मजबूती के साथ 1,996 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 25.81 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘यूक्रेन और रूस के बीच संकट के गहराने के कारण सोमवार को सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूते हुए तेजी से बढ़ रहा है। रूस-यूक्रेन के बीच संकट गहराने से निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्पों का रुख कर रहे हैं।’’

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादसेंसेक्ससोने का भावचांदी के भावइकॉनोमीसकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)शेयर बाजार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत