डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 75.54 पर

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:59 IST2021-12-22T19:59:27+5:302021-12-22T19:59:27+5:30

Rupee strengthens by five paise to 75.54 against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 75.54 पर

डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 75.54 पर

मुंबई, 22 दिसंबर रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही। घरेलू शेयर बाजार के मजबूत होने की वजह से सीमित दायरे वाले कारोबार के दौरान अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 75.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत रुख के साथ 75.56 रुपये प्रति डॉलर खुला तथा कारोबार के दौरान 75.48 से 75.65 के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की तेजी के साथ 75.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये ने लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रखी है, क्योंकि जोखिम भावनाओं में सुधार हुआ है और निर्यातकों ने डॉलर बिकवाली की। बाजार ने तिमाही परिणाम और साल के अंत के परिणामों का आकलन शुरू कर दिया है। यह कुछ अतिरिक्त डॉलर प्रवाह ला सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिसमस की छुट्टी से पहले अगले कुछ दिनों में डॉलर बनाम रुपये का अनुपात 75.10 से 75.70 के दायरे में रहने की उम्मीद है।’’

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 611.55 अंक की तेजी के साथ 56,930.56 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.45 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.79 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee strengthens by five paise to 75.54 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे