डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे मजबूत होकर करीब दो सप्ताह के उच्च स्तर 75.59 पर
By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:26 IST2021-12-21T20:26:14+5:302021-12-21T20:26:14+5:30

डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे मजबूत होकर करीब दो सप्ताह के उच्च स्तर 75.59 पर
मुंबई, 21 दिसंबर रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशों में डॉलर के कमजोर होने की वजह से निवेशकों की धारणा में सुधार होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 31 पैसे की मजबूती के साथ लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 75.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम धारणा में सुधार आने से जोखिम वाली संपत्तियों के साथ डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं में सुधार हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत रुख के साथ 75.74 रुपये प्रति डॉलर खुला तथा कारोबार के दौरान ऊंचे में 75.41 और नीचे में 75.74 तक गया।
अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की तेजी के साथ 75.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह आठ दिसंबर के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। रुपया सोमवार को 75.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मंगलवार तक के चार कारोबारी सत्र में रूपये में लगभग एक प्रतिशत यानी 73 पैसे का सुधार हुआ है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये अपने 20 महीने के निचले स्तर से उठा है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि स्थितियां बदल गयी हैं। क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व वर्ष 2022 की पहली तिमाही में दरों में बढ़ोतरी की ओर अग्रसर है।’’
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 497 अंक की तेजी के साथ 56,319.01 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.35 रह गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी।
शेयर बाजार के अस्थायी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 3,565.36 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।