लगातार तीसरे दिन रुपये में तेजी, 15 पैसे बढ़कर 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: May 28, 2021 17:13 IST2021-05-28T17:13:31+5:302021-05-28T17:13:31+5:30

Rupee rises for the third consecutive day, rising 15 paise to 72.45 rupee per dollar | लगातार तीसरे दिन रुपये में तेजी, 15 पैसे बढ़कर 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

लगातार तीसरे दिन रुपये में तेजी, 15 पैसे बढ़कर 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, 28 मई घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुक्रवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे बढ़कर 72.45 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 72.46 पर खुला और दिन में ऊंचे में 72.31 तथा नीचे में 72.49 तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 72.45 पर बंद हुआ। इससे पिछले दिन बृहस्पतिवार को रुपया 72.60 पर बंद हुआ था।

पिछले तीन कारोबारी सत्र में रुपये में 51 पैसे की तेजी आई है।

इस बीच छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 90.09 हो गया।

उधर, वैश्विक कच्चे तेल का मानक माने जाने वाला ब्रेंट क्रूड वायदा 0.30 प्रतिशत बढ़कर 69.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 660.90 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 के दैनिक संक्रमण मामलों की संख्या घटने से भी रुपये को मजबूती मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises for the third consecutive day, rising 15 paise to 72.45 rupee per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे