रुपये में डॉलर के मुकाबले लगातार पांचवें दिन तेजी

By भाषा | Updated: November 26, 2020 19:23 IST2020-11-26T19:23:34+5:302020-11-26T19:23:34+5:30

Rupee rises for the fifth consecutive day against the dollar | रुपये में डॉलर के मुकाबले लगातार पांचवें दिन तेजी

रुपये में डॉलर के मुकाबले लगातार पांचवें दिन तेजी

मुंबई, 26 नवंबर रुपये की विनिमय दर में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन तेजी आई। घरेलू शेयरों में भारी लिवाली और विदेशी पोर्टफोलिया निवेश में तेजी के बीच अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 73.88 पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से इस महामारी के टीके के विकास में सफलता के समाचारों से पैदा उत्साह प्रभावित हुआ है।

रुपये की विनिमय दर 73.85 पर मजबूती के साथ खुली। दिन में 73.75 से 73.89 बीच घट बढ के बाद रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 73.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजार बंद होने के समय रुपये विनिमय दर 10 पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 73.91 थी । इस बीच छह प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर का सूचकांक 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 92.04 हो गया।

घरेलू मोर्चे पर, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई-30 सेंसेक्स 431.64 अंक बढ़कर 44,259.74 अंक पर बंद हुआ।

शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने बुधवार को निवल आधार पर 24.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 1.21 प्रतिशत घटकर 48.02 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises for the fifth consecutive day against the dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे