डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

By भाषा | Updated: November 13, 2020 17:02 IST2020-11-13T17:02:35+5:302020-11-13T17:02:35+5:30

Rupee rises by two paise to close at 74.62 against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

मुंबई, 13 नवंबर आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग बढ़ने से भारतीय मुद्रा पर निरंतर दबाव बना रहा जिससे अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 74.63 पर खुला। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया ऊंचे में 74.47 और नीचे में 74.71 के छूने के बाद अंत में महज दो पैसे बढ़कर 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया 74.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला सूचकांक 0.15 प्रतिशत गिरकर 92.82 अंक रहा।

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 85.81 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 43,443 अंक पर

बंद हुआ।

शेयर बाजारों के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को निवल आधार पर 1,514.12 करोड़ रुपये की शेयर खरीद की।

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.60 प्रतिशत गिरकर 43.27 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises by two paise to close at 74.62 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे