शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़ा
By भाषा | Updated: August 3, 2021 10:54 IST2021-08-03T10:54:28+5:302021-08-03T10:54:28+5:30

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़ा
मुंबई, तीन अगस्त कारोबारियों के सतर्क रुख के बीच भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.30 के स्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक आगे के संकेतों के लिए शुक्रवार को आने वाले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत निर्णय और अमेरिका में गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.36 पर खुली, फिर तेजी के साथ 74.30 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त दर्शाता है।
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.34 पर बंद हुआ था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.86 डॉलर प्रति बैरल पर था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।