38 दिन बाद डॉलर के मुकाबले 36 पैसे की मजबूती संग बंद हुआ रुपया, शेयर बाजार में दिखी तेजी

By मनाली रस्तोगी | Published: September 13, 2022 04:50 PM2022-09-13T16:50:58+5:302022-09-13T16:59:59+5:30

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे की मजबूती के साथ 79.17 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

Rupee rises 36 paise to close at 79.17 against US dollar | 38 दिन बाद डॉलर के मुकाबले 36 पैसे की मजबूती संग बंद हुआ रुपया, शेयर बाजार में दिखी तेजी

38 दिन बाद डॉलर के मुकाबले 36 पैसे की मजबूती संग बंद हुआ रुपया, शेयर बाजार में दिखी तेजी

Highlightsअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 36 पैसे की मजबूती के साथ 79.17 पर बंद हुआ।शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा।

मुंबई: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 36 पैसे की मजबूती के साथ 79.17 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। बता दें कि रुपया लगभग 38 दिनों बाद डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 79.30 पर खुली। सत्र के दौरान दिन में इसका उच्चतम स्तर 79.03 और निचला स्तर 79.33 रहा। यह अंतत: 79.17 पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद 79.53 से 36 पैसे ऊपर था। 

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133 अंक से अधिक चढ़कर चार अप्रैल के बाद पहली बार 18,000 अंक के पार बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर जारी लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार में लाभ दर्ज हुआ। लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अपनी तेजी जारी रखते हुए बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 455.95 अंक यानी 0.76 प्रतिशत के उछाल के साथ 60,571.08 अंक पर बंद हुआ। 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.70 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,070.05 अंक पर बंद हुआ। इस साल चार अप्रैल के बाद निफ्टी ने पहली बार 18,000 अंक का आंकड़ा पार किया है। विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की तेजी मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा संचालित थी। एफआईआई घरेलू शेयर बाजार में शुद्ध खरीदार बन गए हैं। 

खुदरा निवेशकों की भागीदारी से भी बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, एलएंडटी, आईटीसी, रिलायंस, एसबीआई के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ टीसीएस के शेयर में सबसे अधिक 0.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। इस बीच लंदन में ब्रेंट क्रूड बढ़कर 95.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने सोमवार को 2,049.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Rupee rises 36 paise to close at 79.17 against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे