शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में बना हुआ

By भाषा | Updated: December 9, 2021 11:01 IST2021-12-09T11:01:05+5:302021-12-09T11:01:05+5:30

Rupee remains in a narrow range against the US dollar in early trade | शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में बना हुआ

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में बना हुआ

मुंबई, नौ दिसंबर कोरोना वायरस के नये स्वरूप के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर चिंताओं के बीच कमजोर घरेलू शेयर बाजार और मजबूत अमेरिकी डॉलर की वजह से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 75.45 पर खुला। इसने शुरुआती बढ़त को गंवा दिया और शुरुआती सौदों में 75.53 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

बुधवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो महीने के निचले स्तर 75.50 पर गिर गया था। ऐसा रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के विदेशी मुद्रा बाजार सहभागियों को उत्साहित करने में नाकाम रहने की वजह से हुआ।

बुधवार को पेश भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखते हुए उदार रुख जारी रखने का फैसला किया गया था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 95.97 पर पहुंच गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.57 प्रतिशत की उछाल के साथ 76.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी।।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee remains in a narrow range against the US dollar in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे