शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत
By भाषा | Updated: January 8, 2021 10:50 IST2021-01-08T10:50:49+5:302021-01-08T10:50:49+5:30

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत
मुंबई, आठ जनवरी अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 73.38 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.35-73.39 के दायरे में रहा।
रुपया गुरुवार को 20 पैसे गिरकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 89.85 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत बढ़कर 54.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 382.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।