रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 74.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ
By भाषा | Updated: July 15, 2021 20:15 IST2021-07-15T20:15:42+5:302021-07-15T20:15:42+5:30

रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 74.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ
मुंबई, 15 जुलाई घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया फिर अंत में इसकी विनिमय दर पांच पैसे के सुधार के साथ 74.54 पर बंद हुई।
विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने और विदेशी बाजारों में डॉलर में तकनीकी गिराट से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों ने डॉलर की खरीद बढ़ा रखी थी जिससे रुपये की तेजी पर अंकुश लग गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘किसी ताजा संकेत के अभाव में पांचवें दिन भी रुपया में 74.65 से 74.40 के दायरे में मजबूत हुआ। व्यापारी दुविधा में हैं।एक तरफ जोखिम उठाने की धारणा और डॉलर का प्रवाह बढ़ना रुपये के पक्ष में है जबकि दूसरी तरफ कच्चे तेल की उंची कीमतें और केन्द्रीय बैंक का बाजार में हस्तक्षेप रुपये पर दबाव बढ़ा रहा है।’’
अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.48 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.47- 74.55 के बीच रहा। अंत में रुपये की विनियम दर प्रति डालर पांच पैसे मजबूत हो कर 74.54 प्रति डॉलर पर बंद हुई।
बुधवार को रुपया प्रति डॉलर 74.59 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 92.33 रह गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 254.80 अंक की तेजी के साथ 53,158.85 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.58 प्रतिशत घटकर 74.33 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।