अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 73.64 पर बंद

By भाषा | Updated: September 23, 2021 17:10 IST2021-09-23T17:10:37+5:302021-09-23T17:10:37+5:30

Rupee gains 23 paise to close at 73.64 against US dollar | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 73.64 पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 73.64 पर बंद

मुंबई, 23 सितंबर घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की तेजी के साथ 73.64 (अनंतिम) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 73.85 पर सपाट खुली। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.61 का उच्च स्तर देखा और अंत में 73.64 पर बंद हुआ।

रुपया बुधवार को 26 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब चार सप्ताह के निचले स्तर 73.87 पर बंद हुआ।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत गिरकर 93.19 पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में उछाल आया। इसके बाद भारतीय रुपये ने बुधवार के नुकसान की भरपाई की। वैश्विक स्तर पर जोखिम काफी संतुलित दिख रहा है और लग रहा है कि एफओएमसी और एवरग्रैंड की अफरातफरी पीछे छूट गई है।’’

हाल में आईपीओ के जरिए और बॉन्ड बाजार में भारी मात्रा में विदेशी कोषों की आवक से रुपये के सही दिशा में रहने की उम्मीद है।

इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 फीसदी गिरकर 76.11 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gains 23 paise to close at 73.64 against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे