रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 72.83 पर बंद

By भाषा | Updated: May 21, 2021 16:49 IST2021-05-21T16:49:22+5:302021-05-21T16:49:22+5:30

Rupee gained 29 paise to close at 72.83 per dollar | रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 72.83 पर बंद

रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 72.83 पर बंद

मुंबई, 21 मई विदेशी मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डालर में नरमी बने रहने के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी रहने से शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये को को बल मिला और इसकी विनिमय दर 29 पैसे सुधर कर 72.83 (अनंतिम) रुपये प्रति डालर पर बंद हुई।

सुबह डालर 72.98 पर खुला और दिन में इसमें 72.83-73.09 के बीच बढ़ देखी गई। कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद से 29 पैसे मजबूत हो 72.83 रुपये प्रति डॉलर रही।

बृहस्पतिवार को डालर का बंद भाव 73.12 था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत घटकर 89.71 रह गया। डॉलर इंडेक्स में गिरावट कायम है और कम से कम निकट भविष्य में इसमें तेजी लौटने की संभावना नजर नहीं आती।

वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.95 प्रतिशत बढ़कर 65.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 975.62 अंक बढ़कर 50,540.48 अंक पर बंद हुआ।

बाजार के आंकड़ों के अनुसर विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शेयर बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 71.04 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gained 29 paise to close at 72.83 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे