रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.14 प्रति डॉलर पर बंद
By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:17 IST2021-09-29T17:17:39+5:302021-09-29T17:17:39+5:30

रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.14 प्रति डॉलर पर बंद
मुंबई, 29 सितंबर विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.14 (अनंतिम) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.18 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 74.08 के दिन के उच्चतम स्तर और 74.26 के न्यूनतम स्तर को छूने के बाद अंत में रुपया पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट दर्शाते हुए 74.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इससे पहले मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
जिंस कीमतों में उछाल ने अल्प समय के लिए मुद्रास्फीति दबाव चिंताओं को बढ़ा दिया जिससे रुपये में गिरावट आई।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 93.82 हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 254.33 अंक की गिरावट दर्शाता 59,413.27 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,957.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।