रुपया नौ पैसे टूटकर 75.35 प्रति डॉलर पर
By भाषा | Updated: October 18, 2021 16:31 IST2021-10-18T16:31:11+5:302021-10-18T16:31:11+5:30

रुपया नौ पैसे टूटकर 75.35 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 18 अक्टूबर प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 75.35 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया स्थिरता का रुख लिए खुला तथा कारोबार के दौरान यह 75.24 से 75.38 रुपये के दायरे में रहा और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की हानि दर्शाता 75.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बृहस्पतिवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 75.26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को ‘दशहरा’ के मौके पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत बढ़कर 94.12 हो गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रच्चे तेल का दाम 1.11 प्रतिशत बढ़कर 85.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।