रुपया डालर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ करीब दो माह के निम्नतम स्तर पर

By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:05 IST2021-07-01T19:05:13+5:302021-07-01T19:05:13+5:30

Rupee depreciates 23 paise against dollar at nearly two-month low | रुपया डालर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ करीब दो माह के निम्नतम स्तर पर

रुपया डालर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ करीब दो माह के निम्नतम स्तर पर

मुंबई, एक जुलाई कच्च तेल की कीमतों में निरंतर वृद्धि तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 23 पैसे की हानि के साथ प्रति डालर 74.55 पर बंद हुई।

अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया कमजोरी के रुख के साथ 74.37 पर खुला। पिछले सत्र में विनिमय दर 74.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

कारोबार के दौरान इसमें 74.34 से 74.63 रुपये प्रति डालर के दायरे में उतार चढ़ाव आने के बाद अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 23 पैसे गिरकर 74.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 27 अप्रैल के बाद का सबसे कमजोर बंद स्तर है।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में रुपये में 36 पैसे की गिरावट आई है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 92.47 हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 164.11 अंक की गिरावट के साथ 52,318.60 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.96 प्रतिशत बढ़कर 75.34 डॉलर प्रति बैरल पर था।

शेयर बाजार आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे

और उन्होंने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 1,245.29 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates 23 paise against dollar at nearly two-month low

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे