मुंबई, दो जुलाई अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में आगे और तेजी आने की उम्मीदों से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई जिससे डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और शुक्रवार को स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 19 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 74.74 (अस्थायी) पर बंद हुई।
अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के रुख के साथ 74.71 पर खुला। पिछले सत्र में विनिमय दर 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
कारोबार के दौरान इसमें 74.65 से 74.87 रुपये प्रति डालर के दायरे में उतार-चढ़ाव आने के बाद अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 19 पैसे गिरकर 74.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
पिछले चार कारोबारी सत्रों में रुपये में 55 पैसे की गिरावट आई है।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 92.63 हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 166.07 अंक की तेजी के साथ 52,484.67 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत घटकर 75.73 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
शेयर बाजार आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 1,245.29 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।