रूपा का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:54 IST2021-08-11T21:54:07+5:302021-08-11T21:54:07+5:30

Rupa's net profit up 32 per cent to Rs 27 crore in Q1 | रूपा का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ रुपये

रूपा का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ रुपये

कोलकाता, 11 अगस्त कपड़ा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रूपा एंड कंपनी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 27.2 करोड़ रुपये रहा।

कोलकाता की इस कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 20.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की आय चार प्रतिशत बढ़कर 218 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में यह 209.5 करोड़ रुपये थी।

रूपा एंड कंपनी के सीईओ दिनेश के लोढ़ा ने कहा, ‘‘कोविड महामारी की दूसरी लहर से कारोबार पर पड़े असर के बावजूद वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही की शुरूआत अच्छी। बेहतर परिचालन क्षमता और लागत में कमी की रणनीति के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupa's net profit up 32 per cent to Rs 27 crore in Q1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे