रुनाया ने ओडिशा में एकीकृत एल्युमिनियम ड्रॉस प्रस्संकरण इकाई स्थापित की

By भाषा | Published: July 24, 2021 01:33 PM2021-07-24T13:33:39+5:302021-07-24T13:33:39+5:30

Runaya sets up integrated aluminum dross processing unit in Odisha | रुनाया ने ओडिशा में एकीकृत एल्युमिनियम ड्रॉस प्रस्संकरण इकाई स्थापित की

रुनाया ने ओडिशा में एकीकृत एल्युमिनियम ड्रॉस प्रस्संकरण इकाई स्थापित की

झारसुगुडा, 24 जुलाई देश के सबसे तेजी से बढ़ते विनिर्माण स्टार्ट-अप में से एक, रुनाया ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक एल्युमीनियम धातुमल (ड्रॉस) प्रसंस्करण और शोधन इकाई की स्थापना की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने दावा किया कि झारसुगुडा की इकाई भारत की पहली एकीकृत एल्युमीनियम धातुमल प्रसंस्करण इकाई है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को, 64.43 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित इस इकाई का उद्घाटन किया। यह स्टील स्लैग कंडीशनरों के निर्माण के लिए अपशिष्ट और प्रसंस्करण अवशिष्ट से एल्युमीनियम निकालने के लिए एक पूर्ण हरित और स्थिर समाधान प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कहा, "ओडिशा तेजी से पूर्वी भारत के विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है और इसने राज्य में उद्योगों के विकास को सक्षम बनाया है। हमने हमेशा ओडिशा में निवेशकों के लिए अवरोध मुक्त और सुचारू कारोबार का माहौल प्रदान करने की कोशिश की है। मैं राज्य सरकार की ओर से निरंतर सुविधा और मदद प्रदान करने का आश्वासन देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Runaya sets up integrated aluminum dross processing unit in Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे