रूचि सोया को बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 314 करोड़ का लाभ

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:34 IST2021-06-29T22:34:11+5:302021-06-29T22:34:11+5:30

Ruchi Soya made a profit of 314 crores in the March quarter of the last financial year | रूचि सोया को बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 314 करोड़ का लाभ

रूचि सोया को बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 314 करोड़ का लाभ

नयी दिल्ली 29 जून बाबा रामदेव की अगुवाई वाले रूचि सोया इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका कुल शुद्ध लाभ 314.33 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 41.24 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की मार्च तिमाही में आय 51 प्रतिशत बढ़कर 4,859.5 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3,209.02 करोड़ रुपये थी।

रूचि सोया की वित्त वर्ष 2020-21 में हालांकि शुद्ध लाभ घटकर 680.77 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,672 करोड़ रुपये था। हालांकि, अपवादस्वरूप चीजों को छोड़कर इसका शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ गया।

कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 16,382.97 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वर्ष में 13,175.36 करोड़ रुपये थी।

बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने वर्ष 2019 में दिवाला प्रक्रिया के तहत रुचि सोया का अधिग्रहण किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruchi Soya made a profit of 314 crores in the March quarter of the last financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे