पूर्वोत्तर क्षेत्र कृषि विपणन निगम के पुनरोद्धार के लिए 77.45 करोड़ रुपये की मंजूरी
By भाषा | Updated: August 18, 2021 16:41 IST2021-08-18T16:41:12+5:302021-08-18T16:41:12+5:30

पूर्वोत्तर क्षेत्र कृषि विपणन निगम के पुनरोद्धार के लिए 77.45 करोड़ रुपये की मंजूरी
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने सार्वजनिक क्षेत्र के पूर्वोत्तर क्षेत्र कृषि विपणन निगम लि. (एनईआरएएमएसी) के पुनरोद्धार के लिए 77.45 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। एनईआरएएमएसी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत आने वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘‘सीसीईए ने एनईआरएएमएसी के लिए 77.45 करोड़ रुपये के पुनरोद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है।’’ मंत्री ने कहा कि पुनरुद्धार पैकेज से एनईआरएएमएसी को विभिन्न नवोन्मेषी योजनाओं मसलन बेहतर कृषि सुविधाएं उपलब्ध कराने, किसानों को प्रशिक्षण, जैविक बीज और खाद तथा पूर्वोत्तर के किसानों के उत्पादों को विश्व बाजार में पहुंचाने के लिए कटाई बाद सुविधाओं का क्रियान्वयन करने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।