इमामी पेपर मिल्स के सीईओ पीएस पटवारी का इस्तीफा
By भाषा | Updated: March 19, 2021 15:19 IST2021-03-19T15:19:39+5:302021-03-19T15:19:39+5:30

इमामी पेपर मिल्स के सीईओ पीएस पटवारी का इस्तीफा
नई दिल्ली, 19 मार्च इमामी पेपर मिल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीएस पटवारी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि पटवारी का इस्तीफा एक अप्रैल से प्रभावी होगा।
शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कंपनी ने कहा है कि पटवारी की जगह विवेक चावला को सीईओ बनाने का निर्णय हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने पटवारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और यह एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी माना जाएगा।
कंपनी ने सूचित किया है कि उसने पूर्णकालिक निदेशक विवेक चावला को सीईओ बनाने का निर्णय किया है। वह पूर्णकालिक निदेशक भी रहेंगे। चावला का कार्यकाल पहली अप्रैल से शुरू होगा।
इमामी पपर मिल्स का शेयर बाजार में 9.99 प्रतिशत गिरकर 138.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।