AP Mahesh Cooperative Urban Bank: एपी महेश को-ऑपरेटिव बैंक पर 65 लाख रुपये का जुर्माना, आरबीआई ने हैदराबाद स्थित सहकारी बैंक पर कसे नकेल, पहली बार ऐसी कार्रवाई...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2023 14:39 IST2023-07-03T14:38:08+5:302023-07-03T14:39:52+5:30

Reserve Bank of India AP Mahesh Cooperative Urban Bank: आरबीआई ने साइबर ऑडिट के बाद एपी महेश को-ऑपरेटिव बैंक पर 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और हैदराबाद पुलिस की जांच में बैंक की महत्वपूर्ण ‘‘खामियां’’ उजागर हुईं, जिसकी वजह से हैकर्स ने ‘लुभावने मेल’ के जरिए बैंक के सिस्टम में सेंध लगाई और जनवरी 2022 में 12.48 करोड़ रुपये निकाल लिए।

Reserve Bank of India AP Mahesh Cooperative Urban Bank RBI imposed penalty Rs 65 lakh Hyderabad-based cooperative bank Cyber ​​Security Framework for Primary (Urban) Cooperative Banks | AP Mahesh Cooperative Urban Bank: एपी महेश को-ऑपरेटिव बैंक पर 65 लाख रुपये का जुर्माना, आरबीआई ने हैदराबाद स्थित सहकारी बैंक पर कसे नकेल, पहली बार ऐसी कार्रवाई...

AP Mahesh Cooperative Urban Bank: एपी महेश को-ऑपरेटिव बैंक पर 65 लाख रुपये का जुर्माना, आरबीआई ने हैदराबाद स्थित सहकारी बैंक पर कसे नकेल, पहली बार ऐसी कार्रवाई...

Highlightsसहकारी बैंकों के लिए साइबर सुरक्षा ढांचा के प्रावधानों के तहत 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।यह पहली बार है कि किसी बैंक के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है।जांच के दौरान नाइजीरिया के नागरिकों सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Reserve Bank of India AP Mahesh Cooperative Urban Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हैदराबाद स्थित एक सहकारी बैंक ‘एपी महेश कोऑपरेटिव अर्बन बैंक’ पर प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों के लिए साइबर सुरक्षा ढांचा के प्रावधानों के तहत 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

हैदराबाद पुलिस ने यह जानकारी दी। आरबीआई ने साइबर ऑडिट के बाद एपी महेश को-ऑपरेटिव बैंक पर 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और हैदराबाद पुलिस की जांच में बैंक की महत्वपूर्ण ‘‘खामियां’’ उजागर हुईं, जिसकी वजह से हैकर्स ने ‘लुभावने मेल’ के जरिए बैंक के सिस्टम में सेंध लगाई और जनवरी 2022 में 12.48 करोड़ रुपये निकाल लिए।

हैदराबाद पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आरबीआई के व्यापक साइबर ऑडिट और पुलिस जांच में बैंक की महत्वपूर्ण खामियों का पता चला, जिसके कारण उल्लंघन हुआ था। यह पहली बार है कि किसी बैंक के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है।

सार्वजनिक धन और महत्वपूर्ण डेटा के संरक्षण के लिए सभी बैंकों को इस तरह के नुकसान से बचने के लिए साइबर सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।’’ एपी महेश को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक द्वारा साइबर धोखाधड़ी की घटना की सूचना के बाद एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के दौरान नाइजीरिया के नागरिकों सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Web Title: Reserve Bank of India AP Mahesh Cooperative Urban Bank RBI imposed penalty Rs 65 lakh Hyderabad-based cooperative bank Cyber ​​Security Framework for Primary (Urban) Cooperative Banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे