रिलायंस ने कच्चे तेल के कारोबार के लिए यूएई अनुषंगी का गठन किया

By भाषा | Updated: October 2, 2021 16:41 IST2021-10-02T16:41:06+5:302021-10-02T16:41:06+5:30

Reliance sets up UAE subsidiary for crude oil trading | रिलायंस ने कच्चे तेल के कारोबार के लिए यूएई अनुषंगी का गठन किया

रिलायंस ने कच्चे तेल के कारोबार के लिए यूएई अनुषंगी का गठन किया

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पादों तथा कृषि जिंसों के कारोबार के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक नयी अनुषंगी का गठन किया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यूएई के अबू धाबी वैश्विक बाजार में नयी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस इंटरनेशनल लि. का गठन किया गया है।

कंपनी ने 7.42 करोड़ रुपये या रिलायंस इंटरनेशनल लि. के एक रुपये (प्रति) के 10 लाख इक्विटी शेयरों में 10 लाख डॉलर का नकद निवेश किया है।

इससे पहले कंपनी ने संरचना और उपभोक्ता सामान में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन के उत्पादन को जून में अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी की परियोजनाओं में निवेश की घोषणा की थी।

रिलायंस ने कहा कि रिलायंस इंटरनेशनल लि. का गठन कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, पेट्रोरसायन और कृषि जिंस गतिविधियों के लिए किया गया है। कंपनी ने अभी अपना कारोबारी परिचालन शुरू नहीं किया है।

बयान में कहा गया है कि रिलायंस इंटरनेशनल में निवेश संबद्ध पक्ष लेनदेन के तहत नहीं आता है और प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह/समूह की कंपनियों का उसमें कोई हिस्सा नहीं है।

रिलायंस गुजरात के जामनगर में दुनिया के सबसे बड़े तेल रिफाइनिंग परिसर का परिचालन करती है। देश में कंपनी की कई पेट्रोरसायन इकाइयां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance sets up UAE subsidiary for crude oil trading

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे