जस्ट डायल के शेयरधारकों के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स की खुली पेशकश 13 सितंबर को खुलेगी

By भाषा | Updated: July 26, 2021 22:09 IST2021-07-26T22:09:34+5:302021-07-26T22:09:34+5:30

Reliance Retail Ventures' open offer for Just Dial shareholders to open on September 13 | जस्ट डायल के शेयरधारकों के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स की खुली पेशकश 13 सितंबर को खुलेगी

जस्ट डायल के शेयरधारकों के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स की खुली पेशकश 13 सितंबर को खुलेगी

नयी दिल्ली, 26 जुलाई जस्ट डॉयल में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने को उसके शेयरधारकों के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) की खुली पेशकश 13 सितंबर को खुलकर 24 सितंबर को बंद होगी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

इससे पहले इसी महीने आरआरवीएल ने 3,497 करोड़ रुपये में जस्ट डायल की 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि वह जस्ट डायल में 2.17 करोड़ इक्विटी शेयर (कंपनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी) के अधिग्रहण को खुली पेशकश की सार्वजनिक घोषणा करेगी।

सोमवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है, ‘‘आरआरवीएल सार्वजनिक शेयरधारकों से 2,17,36,894 तक इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश ला रही है। यह 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। खुली पेशकश के लिए मूल्य 1,022.25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।’’

कंपनी ने कहा कि इसके लिए वह करीब 2,222 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Retail Ventures' open offer for Just Dial shareholders to open on September 13

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे