रिलायंस रिटेल ने रितु कुमार की कंपनी रितिका में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
By भाषा | Updated: October 19, 2021 19:32 IST2021-10-19T19:32:16+5:302021-10-19T19:32:16+5:30

रिलायंस रिटेल ने रितु कुमार की कंपनी रितिका में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका प्राइवेट लि. में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘आरआरवीएल ने रितिका प्राइवेट लि. में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसमें कंपनी में एवरस्टोन की पूरी 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी शामिल है।’’
एवरस्टोन वैश्विक इक्विटी कंपनी है।
रितु कुमार के कारोबार में चार फैशन ब्रांड पोर्टफोलियो....लेबल रितु कुमार, द थर्ड रितु कुमार, आर्के और रितु कमार होम एंड लिविंग शामिल हैं।’’
इससे पहले पिछले सप्ताह रिलायंस ब्रैंड्स लि. (आरबीएल) ने कहा था कि चर्चित फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लि.में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।