मनीष मल्होत्रा के फैशन ब्रांड में 40% हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस ब्रांड्स

By भाषा | Updated: October 15, 2021 21:07 IST2021-10-15T21:07:35+5:302021-10-15T21:07:35+5:30

Reliance Brands to buy 40% stake in Manish Malhotra's fashion brand | मनीष मल्होत्रा के फैशन ब्रांड में 40% हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस ब्रांड्स

मनीष मल्होत्रा के फैशन ब्रांड में 40% हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस ब्रांड्स

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर रिलायंस ब्रांड्स लि. (आरबीएल) मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लि. में 40 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हालांकि सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

यह एमएम स्टाइल्स के लिए पहला बाहरी निवेश है, जिसपर अब तक डिजाइनर का निजी स्वामित्व था।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य भारत और दुनिया भर में 16 साल पुरानी कंपनी (एमएम स्टाइल्स) की वृद्धि की योजना को बढ़ावा देना है।

बयान के मुताबिक, "आरबीएल ने संस्थापक मनीष मल्होत्रा ​​​​के नाम वाले ब्रांड में 40 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी के लिए निवेश की खातिर एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।"

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने निवेश को लेकर कहा कि कंपनी मनीष मल्होत्रा के साथ इस यात्रा में भागीदार होने के लिए उत्साहित हैं।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Brands to buy 40% stake in Manish Malhotra's fashion brand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे