कोविड एंबुलेंस को मुफ्त ईंधन देगी रिलायंस बीपी मोबिलिटी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:13 IST2021-06-01T21:13:35+5:302021-06-01T21:13:35+5:30

Reliance BP Mobility will give free fuel to Kovid ambulance | कोविड एंबुलेंस को मुफ्त ईंधन देगी रिलायंस बीपी मोबिलिटी

कोविड एंबुलेंस को मुफ्त ईंधन देगी रिलायंस बीपी मोबिलिटी

नयी दिल्ली, एक जून रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ने कोविड-19 सेवा में लगे एंबुलेंस के लिए मुफ्त ईंधन की आपूर्ति के लिये मुंबई में एक मोबाइल फ्यूल ब्राउजर तैनात किया है।

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड, रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) की खुदरा ईंधन बिक्री से जुड़ा संयुक्त उपक्रम है।

कंपनी ने रिलाइंस फाउंडेशन के सहयोग से पिछले साल मार्च में देश भर में कोविड आपात सेवा वाहनों के लिए मुफ्त ईंधन उपलब्ध कराने के लिये एक पहल शुरू की थी।

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ने एक बयान में कहा, "मुंबई में कंपनी के ईंधन स्टेशन शहर की सीमाओं से बाहर स्थित हैं, इसलिए शहर में कोविड सेवा में तैनात एंबुलेंस के लिए सहयोग के प्रयासों के तहत और इसे योजना के दायरे में लाने की खातिर कंपनी ने मंगलवार को एक मोबाइल फ्यूल ब्राउजर रवाना किया जो एमसीजीएम वर्ली ट्रांसपोर्ट गैराज में तैनात होगा।"

पूरे भारत में इस योजना के तहत मई 2021 में 21,080 आपात वाहनों के लिए कुल 811.07 किलोलीटर (केएल) ईंधन वितरित किए गए जिनकी कीमत 7.30 करोड़ रुपए है।

कंपनी ने कहा, "पहल 30 जून तक के लिए निर्धारित है। इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके तहत हर दिन 50-60 केएल ईंधन वितरित किए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance BP Mobility will give free fuel to Kovid ambulance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे