महामारी के चलते सुधार कार्यक्रमों से भारत की मध्यावधि वृद्धि को मिल सकता है बढ़ावा: फिच

By भाषा | Updated: November 20, 2020 13:54 IST2020-11-20T13:54:59+5:302020-11-20T13:54:59+5:30

Reform programs due to epidemic may boost India's mid-term growth: Fitch | महामारी के चलते सुधार कार्यक्रमों से भारत की मध्यावधि वृद्धि को मिल सकता है बढ़ावा: फिच

महामारी के चलते सुधार कार्यक्रमों से भारत की मध्यावधि वृद्धि को मिल सकता है बढ़ावा: फिच

नयी दिल्ली, 20 नवंबर फिच रेटिंग ने शुक्रवार को कहा कि महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू किए गए सुधार एजेंडे से भारत की मध्यावधि वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मध्यम अवधि में वृद्धि दर के लिए निवेश को बढ़ावा देने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुधारों की जरुरत होगी।

हालांकि, फिच ने कहा कि यह आकलन करने में समय लगेगा कि क्या सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

एक बयान में कहा गया, ‘‘फिच रेटिंग्स का मानना ​​है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सरकार के सुधार एजेंडे की वापसी से भारत की मध्यावधि वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है।’’

रेटिंग एजेंसी ने आगे कहा, ‘‘इसके बावजूद वृद्धि को घटाने के दबाव बने हुए हैं, और यह आकलन करने में समय लगेगा कि क्या सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।’’

फिच ने कहा कि महामारी के चलते मध्यम अवधि में वृद्धि धीमी हो जाएगी, क्योंकि कंपनी के बहीखातों को पहुंचा नुकसान वर्षों तक निवेश को प्रभावित कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reform programs due to epidemic may boost India's mid-term growth: Fitch

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे