मप्र की बिजली वितरण कंपनियों द्वारा शुक्रवार को रिकॉर्ड बिजली की आपूर्ति
By भाषा | Updated: December 24, 2021 23:12 IST2021-12-24T23:12:41+5:302021-12-24T23:12:41+5:30

मप्र की बिजली वितरण कंपनियों द्वारा शुक्रवार को रिकॉर्ड बिजली की आपूर्ति
जबलपुर, 24 दिसंबर मध्य प्रदेश सरकार की स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनियों द्वारा शुक्रवार दोपहर को रिकॉर्ड 15,692 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मध्य प्रदेश बिजली प्रबंधन कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी पंकज स्वामी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शुक्रवार दोपहर में प्रदेश में बिजली की मांग बढ़कर 15,692 मेगावाट हो गई, जिसे प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों ने पूरा किया। यह प्रदेश में अब तक की सबसे अधिक बिजली आपूर्ति है।
उन्होंने कहा कि बिजली की मांग में वृद्धि कृषि भार के कारण हुई, क्योंकि प्रदेश में रबी का मौसम चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।