आरबीएल बैंक ने शेयरों के तरजीही आवंटन से जुटाये 1,566 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: November 13, 2020 16:15 IST2020-11-13T16:15:17+5:302020-11-13T16:15:17+5:30

आरबीएल बैंक ने शेयरों के तरजीही आवंटन से जुटाये 1,566 करोड़ रुपये
मुंबई, 13 नवंबर निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने निवेशकों के एक समूह को शेयरों का तरजीही आवंटन कर 1,566 करोड़ रुपये जुटाये हैं। बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि पूंजी जुटाने के इस दौर की अगुवाई बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया ने की।
आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्ववीर आहूजा ने कहा कि पूंजी जुटाने के बाद अब किफायती आवास ऋण जैसे नये उत्पादों में निवेश करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इन नये उत्पादों में निवेश कर बैंक अर्द्धशहरी तथा ग्रामीण बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहता है।
आरबीएल बैंक को पूंजी जुटाने के लिये रिजर्व बैंक से पिछले महीने मंजूरी मिली थी। रिजर्व बैंक ने बेयरिंग को 9.99 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी रखने की मंजूरी दी थी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया ने मैपल 2 बीवी के माध्यम से 999 करोड़ रुपये का निवेश कर आरबीएल बैंक की 9.44 हिस्सेदारी प्राप्त की।
बयान के अनुसार, तरजीही आवंटन में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 330 करोड़ रुपये, मौजूदा निवेशक गज कैपिटल ने 150 करोड़ रुपये और सीडीसी ग्रुप पीएलसी ने 86 करोड़ रुपये का निवेश किया।
आहूजा ने कहा, ‘‘पूंजी जुटाने के इस अभियान के पूरा होने से बैंक की बैलेंस शीट मजबूत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।