लाइव न्यूज़ :

आरबीआई का नरम रुख आर्थिक वृद्धि को गति देने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है: उद्योग जगत, विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: February 5, 2021 19:33 IST

Open in App

मुंबई, पांच फरवरी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और आर्थिक विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बजट के बाद पेश मौद्रिक नीति समीक्षा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत पुनरूद्धार के रास्ते पर ले जाने की उसकी प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।

हालांकि आरबीआई ने नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन उसने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये उदार रुख बनाये रखने के साथ सरकार के लगभग रिकार्ड कर्ज की जरूरत को पूरा करने का प्रबंध करने के साथ साथ बाजार की कर्ज की जरूरतों के लिए पर्याप्त धन का प्रवाह बनाए रखने का भरोसा दिया है।

उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा, ‘‘पुनरूद्धार के संकेत मजबूत दिख रहे हैं और केंद्रीय बैंक ने जो रुख जताया है, वह वृद्धि को समर्थन देने को लेकर उसकी प्रतिबद्धता को बताता है।’’

उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिये और कर्ज प्रवाह काफी सकारात्मक कदम है और यह बताता है कि अधिक दबाव वाले की जरूरत को पूरा करने के लिये लक्षित रुख अपनाया गया है।

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को तेजी से मजबूत पुनरूद्धार के रास्ते पर ले जाने में मददगार साबित होगी।

सूद ने कहा, ‘‘मानक दर रेपो में बिना कोई बदलाव किये आरबीआई की मौद्रिक नीति में कई उपाय किये गये हैं, जिससे बाजार में तेजी आएगी। इसमें सरकारी प्रतिभूति बाजार को खुदरा निवेशकों के लिये खोला जाना शामिल हैं।’’

पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार आरबीआई के बयान में कहा गया है कि आर्थिक और व्यापार में पुनरूद्धार के संकेतक और मजबूत हुए हैं तथा ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़ रही है, जो पटरी पर आ गये है। ‘‘यह काफी उत्साहजनक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आने वाले समय में रेपो दर में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। क्योंकि कोष की लागत को नीचे लाना है।’’

सीआईएफएल के कार्यकारी चेयरमैन और बाजार नियामक सेबी की तकननीकी समिति के चेयरमैन हर्ष भानवाला ने कहा कि आरबीआई ने लक्षित दीर्घकालीन रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) व्यवस्था के तहत एनबएसफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) को सदा सुलभ आधार पर कर्ज देने की सुविधा दी है, इससे नकदी प्रवाह बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि इससे सस्ते मकान वाली परियोजनाओं, एसएमई और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के प्रधान अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि हालांकि आरबीआई ने नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन इस बात की आशंका थी कि केंद्रीय बैंक कोविड-19 संकट के प्रभाव से निपटने के लिये बैंकों को दिये गये कुछ नियामकीय छूट को वापस ले सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) और सांवधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) के तहत एचटीएम (हेल्ड टू मैचुरिटी) यानी परिपक्वता तक बांड को रखने जाने की श्रेणी को छोड़कर उसने अन्य छूट के लिये समयसीमा बढ़ा दी और कुछ मामलों में विस्तार भी किया है।’’

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसंधान प्रभाग के प्रमुख डा जोसफ थामस, ने कहा, " आरबीआई की नीति का आधार नरमी कहा है। रेपो दर के मामले में यथा स्थिति बनाए रखना इस चीज को दर्शाता है। पर इसमें जरूरत से ज्यादा तरलता के होने का बोध होने का भी संकेत है। इसी लिए सीआरआर (आरक्षित नकदी अनुपाता) को चरणबद्ध तरीके से महामारी के पहले 4 प्रतिशत पर बहाल करने का एक रास्ता समझाया गया है।’

रिलायंस होम फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवीन्द्र सुधाल्कर ने कहा, ‘‘खुदरा निवेशकों को सरकारी प्रतिभूति बाजार में सीधे तौर पर निवेश की अनुमति देना बड़ा कदम है। साथ ही ओम्बुड्समैन योजनाओं को एकीकृत करने की योजना, निवासियों को एनआरआई के लिये सीधे पैसा भेजने की अनुमति यह बताता है कि स्थिति सामान्य हो रही है।

उन्होंने कहा कि सीआरआर को पूर्व के स्तर पर लाने की योजना भी आने वाले महीनों में निवेश को प्रोत्साहित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?