आरबीआई ने बंधन बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में सूचीबद्ध किया

By भाषा | Updated: November 1, 2021 13:17 IST2021-11-01T13:17:03+5:302021-11-01T13:17:03+5:30

RBI lists Bandhan Bank as agency bank | आरबीआई ने बंधन बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में सूचीबद्ध किया

आरबीआई ने बंधन बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में सूचीबद्ध किया

कोलकाता, एक नवंबर बंधन बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकारी कामकाज से संबंधित लेनदेन की सुविधा देने के लिए एक एजेंसी बैंक के रूप में सूचीबद्ध किया है।

बैंक के एमडी और सीईओ चंद्रशेखर घोष ने कहा कि आरबीआई के फैसले से बंधन बैंक को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने में मदद मिलेगी।

यह घोषणा आरबीआई के उस दिशानिर्देश के कुछ महीनों बाद हुई, जिसमें सरकारी कामकाज के लिए अनुसूचित निजी क्षेत्र के बैंकों को एजेंसी बैंक के रूप में अधिकृत किया गया था।

बैंक ने एक बयान में कहा कि इसके साथ बंधन बैंक कुछ अन्य निजी क्षेत्र के अनुसूचित बैंकों के साथ आरबीआई के एजेंसी बैंकों की सूची में शामिल हो गया।

एजेंसी बैंक के रूप में, बंधन बैंक सरकारी करों के संग्रह, और राजस्व प्राप्तियों जैसे जीएसटी और वैट, स्टांप शुल्क का संग्रह, और केंद्र तथा राज्य सरकारों की ओर से पेंशन भुगतान से संबंधित लेनदेन को संभाल सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI lists Bandhan Bank as agency bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे