RBI Interest Rate: ब्याज दर फिलहाल ऊंची रहेगी, कब तक यह तो समय ही बताएगा, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा-अर्थव्यवस्था में दुनिया भर की हलचल देखी जा रही...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2023 15:22 IST2023-10-20T15:21:07+5:302023-10-20T15:22:18+5:30

RBI Interest Rate: मौजूदा भू-राजनीतिक संकट के मद्देनजर, दुनिया भर के प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने उच्च मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अपनी प्रमुख नीतिगत दरें बढ़ा दी हैं।

RBI Interest Rate Interest rates will remain high now for how long only time will tell RBI Governor Shaktikanta Das said movements are being seen across world economy | RBI Interest Rate: ब्याज दर फिलहाल ऊंची रहेगी, कब तक यह तो समय ही बताएगा, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा-अर्थव्यवस्था में दुनिया भर की हलचल देखी जा रही...

file photo

Highlightsमुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने इस साल फरवरी से नीतिगत दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। पिछले साल मई से लेकर कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।ब्याज फिलहाल ऊंची रहेगी, (कब तक) यह तो समय ही बताएगा।

RBI Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि ब्याज दर फिलहाल ऊंची बनी रहेंगी और केवल समय ही बताएगा कि यह कितने समय तक ऊंचे स्तर पर रहेगी। मौजूदा भू-राजनीतिक संकट के मद्देनजर, दुनिया भर के प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने उच्च मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अपनी प्रमुख नीतिगत दरें बढ़ा दी हैं।

हालांकि मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने इस साल फरवरी से नीतिगत दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। यह 6.5 प्रतिशत पर बरकरार है। इससे पहले पिछले साल मई से लेकर कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। ‘कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023’ में एक सवाल के जवाब में गवर्नर ने कहा, ‘‘ ब्याज दर फिलहाल ऊंची रहेगी, (कब तक) यह तो समय ही बताएगा।’’

दास ने शुक्रवार को कॉन्क्लेव में इस बात पर भी जोर दिया कि मौद्रिक नीति को सक्रिय रूप से मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने वाली होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके ऐसा होने से ही जुलाई में 7.44 प्रतिशत के उच्चतम स्तर से मुद्रास्फीति में गिरावट सुचारू रूप से जारी रही। दास ने कहा कि मौद्रिक नीति हमेशा चुनौतीपूर्ण रहती है और इसमें आत्मसंतुष्ट होने की कोई बात नहीं है।

Web Title: RBI Interest Rate Interest rates will remain high now for how long only time will tell RBI Governor Shaktikanta Das said movements are being seen across world economy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे