लाइव न्यूज़ :

राजस्थान: पुलिसकर्मियों के वर्दी, मेस भत्ते में बढ़ोतरी, जानें क्या होगा मानदेय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 17, 2025 11:56 IST

मुख्यमंत्री ने कहा, “राजस्थान पुलिस के जवानों का साहस, सेवा भाव और बलिदान अतुलनीय है। पुलिस की वर्दी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी, एक वचन और जीवन का एक अर्थ है।”

Open in App
ठळक मुद्देपुलिसकर्मी सही मायनों में समाज के असली नायक हैं। समाज के हर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है।

यपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य के पुलिसकर्मियों के वर्दी और मेस भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। शर्मा ने जयपुर स्थित पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस परेड के निरीक्षण के बाद अपने संबोधन में उक्त घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा, “राजस्थान पुलिस के जवानों का साहस, सेवा भाव और बलिदान अतुलनीय है। पुलिस की वर्दी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी, एक वचन और जीवन का एक अर्थ है।”

उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मी सही मायनों में समाज के असली नायक हैं। वे हर दिन, हर मौसम, हर चुनौती के बावजूद लगातार सेवा में जुटे रहते हैं। हर संकट में सबसे पहले खड़े होकर जान-माल की रक्षा करते हैं।” आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते को सात हजार रुपये से बढ़ाकर आठ हजार रुपये करने, जबकि पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का मेस भत्ता 2,400 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये करने की घोषणा की।

बयान के अनुसार, शर्मा ने कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक स्तर तक के पुलिसकर्मियों को एक्सप्रेस श्रेणी की बस के अलावा सेमी डीलक्स बस में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा, “पुलिसकर्मी समाज की ढाल हैं। वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही समाज के हर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

पुलिसकर्मियों को समय पर पदोन्नति देने के लिए हमारी सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी।” उन्होंने कहा, “पुलिस अपराध रोकथाम, आपदा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सामाजिक समरसता बनाए रखने सहित हर मोर्चे पर मुस्तैदी से डटी रहती है। पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है।”

शर्मा ने पुलिस और समाज को एक-दूसरे का पूरक बताया। उन्होंने कहा, “पुलिस और नागरिकों के बीच नियमित संवाद से आमजन में विश्वास कायम होने के साथ अपराध पर प्रभावी नियंत्रण होता है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव-मोहल्लों में बैठकें आयोजित की जानी चाहिए, जिससे लोगों को पुलिस के कार्यों को समझने में मदद मिल सके।” उन्होंने कहा, “राज्य सरकार पुलिसकर्मियों के हित में कदम उठा रही है। वह पुलिस आधुनिकीकरण और संबंधित आधारभूत अवसंरचना के लिए 200 करोड़ रुपये का ‘पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ गठित करेगी।”

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुलिस पदक तथा मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए गए।

टॅग्स :राजस्थानभजनलाल शर्मा
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?