राजस्थान सरकार ने 36,820 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए
By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:09 IST2021-12-27T20:09:14+5:302021-12-27T20:09:14+5:30

राजस्थान सरकार ने 36,820 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए
चेन्नई, 27 दिसंबर राजस्थान सरकार ने सोमवार को टाटा पावर की 15,000 करोड़ रुपये की सौर उत्पादन परियोजना सहित कुल 36,820 करोड़ रुपये के निवेश के लिए छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) और पांच आशय-पत्रों पर हस्ताक्षर किए।
तमिलनाडु के निवेशकों और प्रवासियों के साथ वार्ता के समापन के अवसर पर ये करार हुए। इस अवसर पर राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद थे।
सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ टेक्सटाइल पार्क, फार्मा, इस्पात, इलेक्ट्रिक वाहन, पर्यटन और गैस क्षेत्रों में भी निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान औद्योगिक विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है और उसने निवेश के अनुकूल नीति और बुनियादा ढांचा बनाया है जिससे व्यापार सुगमता बढ़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।