राजस्थान बजट 2018: CM राजे ने किया किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 12, 2018 01:20 PM2018-02-12T13:20:34+5:302018-02-12T13:43:41+5:30

सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एक हजार एक सौ 61 कांस्टेबल की भर्ती करेगी। साथ ही प्रदेश में एक लाख 18 हजार नई भर्ती की जाएंगी।

rajasthan budget 2018 vasundhara raje announced govt budget and highlights | राजस्थान बजट 2018: CM राजे ने किया किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ

राजस्थान बजट 2018: CM राजे ने किया किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ

जयपुर, 12 फरवरी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपनी सरकार का अंतिम बजट विधानसभा में पेश किया। साथ ही साथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। प्रदेश के बीजेपी सरकार ने इस साल होने वाले प्रेदश चुनाव को देखते हुए किसानों को सौगातें दी है। उन्होंने अंतिम बजट पेश करते हुए राजस्थान के किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।

सीएम राजे ने अपने बजट में किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए दो लाख कृषि कनेक्शन देने का ऐलान किया। इसके अलावा सड़क निर्माण पर 767 करोड़ रुपए खर्च करने, 18 उपखंडों पर नए राजकीय कॉलेज खोलेने, हर जिले में एक नंदी गौशाला को 50 लाख का अनुदान देने, ऊटों के संरक्षण के लिए जयपुर में मिनी प्लांट स्थापित करने, एक हजार नर्सिंग ट्रेनिंग टीचर भर्ती करने, 5 हजार 518 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती करने और शिक्षा विभाग में 77 हजार भर्तियां करने की घोषणा की है।

सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एक हजार एक सौ 61 कांस्टेबल की भर्ती करेगी। साथ ही प्रदेश में एक लाख 18 हजार नई भर्ती की जाएंगी। उन्होंने महिला कर्मचारियों के लिए 2 साल की चाइल्ड केयर लीव की भी घोषणा की, 80 लाख पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता बढ़ा गया और प्रदेश की जनता को एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा राशन के साथ देने  का ऐलान किया।

बजट भाषण में सीएम राजे कि हमने सशक्त राजस्थान बनाने का संकल्प लिया था। इसके लिए निवेश, बेरोजगारी, कौशल विकास पर विशेष फोकस रखा है। वहीं, बजट भाषण शुरू होते ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे पास पूरे अधिकार हैं, सबको बाहर निकाल सकता हूं। इस तरह का बर्ताव निंदनीय है। उनकी नाराजगी के बाज हंगामा शांत हुआ और सीएम राजे ने दोबारा बजट भाषण पढ़ना शुरू किया।

Web Title: rajasthan budget 2018 vasundhara raje announced govt budget and highlights

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे