आने वाले 5-6 वर्षों में रेलवे अत्यधिक लाभदायक होगी: वैष्णव

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:10 IST2021-11-11T20:10:25+5:302021-11-11T20:10:25+5:30

Railways to be highly profitable in coming 5-6 years: Vaishnav | आने वाले 5-6 वर्षों में रेलवे अत्यधिक लाभदायक होगी: वैष्णव

आने वाले 5-6 वर्षों में रेलवे अत्यधिक लाभदायक होगी: वैष्णव

नयी दिल्ली, 11 नवंबर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेलवे अपनी मौजूदा परिवर्तनकारी पहलों के साथ आने वाले 5-6 वर्षों में ‘‘अत्यधिक लाभदायक’’ होगी।

केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया किया कि आने वाले वर्षों में रेलवे के पास ‘‘शानदार’’ व्यावसायिक अवसर होंगे।

वैष्णव ने ‘टाइम्स नाउ समिट 2021’ में शिरकत करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के विजन के साथ, जो परिवर्तन हो रहे हैं, और जो होने वाले हैं... उसके चलते आने वाले 5-6 वर्षों में रेलवे अत्यधिक लाभदायक होगी।’’

उन्होंने कहा कि रेलवे के पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार होगा और ग्राहकों का अनुभव भी बेहतर होगा।

भारतीय रेलवे की वित्तीय स्थिति पर उन्होंने कहा कि इसकी बैलेंस शीट काफी हद तक मालभाड़े पर निर्भर करती है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘जिस तरह के माल को हम संभालते हैं, उसे पूरी तरह से बदलना होगा। हमें खुदरा माल प्राप्त करने पर ध्यान देना चाहिए जो छोटे उद्योगों के लिए है, छोटे व्यवसायों के लिए, रांची में रहने वाले किसी आदिवासी के लिए, जो दिल्ली में बैठे किसी व्यक्ति को सामान भेजना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में रेलवे ने समय की पाबंदी, स्वच्छता और यात्रियों को अच्छी सेवाएं देने जैसे मानकों में उल्लेखनीय सुधार देखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways to be highly profitable in coming 5-6 years: Vaishnav

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे