लाइव न्यूज़ :

Rae Bareli Railway Factory: राहुल गांधी ने कहा-संविदा कर्मचारियों से अवैध कमीशन, क्या सरकार ने कोई कार्रवाई की है?, रेल मंत्री वैष्णव बोले-भुगतान सीधे बैंक खातों में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2025 13:16 IST

राहुल गांधी ने सवाल किया था, ‘‘क्या सरकार को रायबरेली स्थिति एमसीएफ में मानव संसाधन भर्ती एजेंसियों द्वारा संविदा कर्मचारियों से अवैध कमीशन लिए जाने के बारे में शिकायतें मिली हैं और क्या सरकार ने कोई कार्रवाई की है?’’

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।वैष्णव ने अपने लिखित उत्तर में कहा कि संविदा कर्मचारियों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है।चिंताओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए समर्पित शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना शामिल हैं।

नई दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (एमसीएफ) में संविदा कर्मचारियों को वेतन वितरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के उपाय किए गए हैं। उन्होंने बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। राहुल गांधी ने सवाल किया था, ‘‘क्या सरकार को रायबरेली स्थिति एमसीएफ में मानव संसाधन भर्ती एजेंसियों द्वारा संविदा कर्मचारियों से अवैध कमीशन लिए जाने के बारे में शिकायतें मिली हैं और क्या सरकार ने कोई कार्रवाई की है?’’

वैष्णव ने अपने लिखित उत्तर में कहा कि संविदा कर्मचारियों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। उनका कहना था, ‘‘किसी भी कदाचार को प्रभावी ढंग से रोकने और उसका समाधान करने के लिए, इस कारखाने ने व्यापक उपाय किए हैं। इनमें श्रमिक कल्याण पोर्टल पर श्रमिकों के विवरण का अनिवार्य पंजीकरण, वैधानिक अनुपालन की सख्ती से अनुपालना, संविदा श्रमिकों की मनमानी बर्खास्तगी से सुरक्षा, किसी भी उल्लंघन के लिए दंड लगाना, श्रमिक जागरूकता शिविरों का आयोजन और चिंताओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए समर्पित शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना शामिल हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार बढ़ते उत्पादन को देखते हुए एमसीएफ में स्वीकृत पदों को बढ़ाने पर विचार करेगी, तो वैष्णव ने 2011-12 और 2024-25 में कर्मचारियों की तुलनात्मक संख्या बताई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011-12 में स्वीकृत 2,690 पदों के मुकाबले केवल 588 कर्मचारियों की भर्ती की गई थी, जबकि 2024-25 में स्वीकृत 2,697 पदों के मुकाबले 2,154 भर्तियां की गई हैं।

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘एमसीएफ एक आधुनिक कारखाना है। यह तकनीकी रूप से उन्नत है। कर्मचारियों की संख्या आवश्यक उत्पादन के लिए पर्याप्त मानी जाती है।’’ राहुल गांधी ने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार एमसीएफ के रेल कर्मचारियों को कार्य उत्पादकता से जुड़ा बोनस देने का विचार कर रही है?

वैष्णव ने कहा, ‘‘आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने के रेल कर्मचारियों को भारतीय रेलवे के अन्य स्थानों पर तैनात रेल कर्मचारियों को दी जाने वाली दर पर नियमित रूप से उत्पादकता से जुड़ा बोनस दिया जा रहा है। एमसीएफ कर्मचारियों को वर्ष 2023-24 के लिए उत्पादकता से जुड़े बोनस के रूप में लगभग 3.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।’’

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रराहुल गांधीरायबरेलीAshwini Vaishnav
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी