रेडिको खेतान का चौथी तिमाही मुनाफा दो गुना बढ़कर 73.53 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By भाषा | Updated: June 1, 2021 23:31 IST2021-06-01T23:31:35+5:302021-06-01T23:31:35+5:30

Radico Khaitan's fourth quarter profit doubles to Rs 73.53 crore | रेडिको खेतान का चौथी तिमाही मुनाफा दो गुना बढ़कर 73.53 करोड़ रुपये पर पहुंचा

रेडिको खेतान का चौथी तिमाही मुनाफा दो गुना बढ़कर 73.53 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दिल्ली, एक जून शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा दो गुना से अधिक बढ़कर 73.53 करोड़ रुपये हो गया। कारोबार में मजबूत वृद्धि से कंपनी बेहतर परिणाम हासिल करने में सफल रही।

रेडिको खेतान ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को यह जानकारी दी। उसने बताया कि एक साल पहले जनवरी-मार्च की अवधि में उसने 32.67 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी की चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली आय 30.42 प्रतिशत बढ़कर 2,881.19 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 2,209.11 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की बिक्री मात्रा 7.8 प्रतिशत बढ़कर 62.7 लाख केस हो गई। इस दौरान कुल खर्च 30.25 प्रतिशत बढ़कर 2,798.65 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 2,148,67 करोड़ रुपये रहा था।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए, रेडिको खेतान का शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष के 229.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.96 प्रतिशत बढ़कर 277.15 करोड़ रुपये हो गया।

परिचालन से होने वाली आय वित्तवर्ष 2019-20 के 9,417.89 करोड़ रुपये से 10.08 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2020-21 में 10,367.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

कंपनी ने कहा है कि पहली बार उसकी बिक्री 10 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंची है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये के शेयर पर 2.40 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Radico Khaitan's fourth quarter profit doubles to Rs 73.53 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे