आर इंफ्रा का रिलायंस सेंटर येस बैंक को 1,200 करोड़ रुपये में बिका

By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:41 IST2021-04-01T17:41:49+5:302021-04-01T17:41:49+5:30

R Infra's Reliance Center sold to Yes Bank for Rs 1,200 crore | आर इंफ्रा का रिलायंस सेंटर येस बैंक को 1,200 करोड़ रुपये में बिका

आर इंफ्रा का रिलायंस सेंटर येस बैंक को 1,200 करोड़ रुपये में बिका

नयी दिल्ली, एक अप्रैल उद्योगपति अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बृहस्पतिवार को मुंबई स्थित रिलायंस सेंटर को निजी क्षेत्र के येस बैंक को 1,200 करोड़ रुपये में बचने की घोषणा की।

इसके साथ, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर इंफ्रा) ने पिछले 90 दिनों में तीन बड़े सौदों को पूरा किया है। इसमें सड़क संपत्ति की बिक्री भी शामिल है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आर इंफ्रा ने मुंबई के सांताक्रजु स्थत रिलायंस सेंटर को येस बैंक को बेचने का सौदा किया है। यह सौदा 1,200 करोड़ रुपये का है।

बयान के अनुसार रिलांयस सेंटर की बिक्री से प्राप्त पूरी राशि का उपयोग येस बैंक के कर्ज भुगतान में किया जाएगा।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ आर इंफ्रा के ऊपर येस बैंक का कर्ज 4,000 करोड़ रुपये से घटकर 2,000 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी 2021 के अंत तक ऋण मुक्त कंपनी बनने को प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: R Infra's Reliance Center sold to Yes Bank for Rs 1,200 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे