क्विक कॉमर्स क्षेत्र 2025 तक पांच अरब डॉलर का अवसर होगा : रेडसीर

By भाषा | Updated: July 26, 2021 18:36 IST2021-07-26T18:36:30+5:302021-07-26T18:36:30+5:30

Quick commerce sector to be $5 billion opportunity by 2025: RedSeer | क्विक कॉमर्स क्षेत्र 2025 तक पांच अरब डॉलर का अवसर होगा : रेडसीर

क्विक कॉमर्स क्षेत्र 2025 तक पांच अरब डॉलर का अवसर होगा : रेडसीर

नयी दिल्ली, 26 जुलाई त्वरित वाणिज्य यानी क्विक कॉमर्स क्षेत्र में अगले पांच साल के दौरान 10 से 15 गुना की वृद्धि होगी। परामर्शक कंपनी रेडसीर के अनुसार 2025 तक क्विक कॉमर्स क्षेत्र में पांच अरब डॉलर के अवसर उपलब्ध होंगे।

क्विस कॉमर्स से आशय ऑनलाइन ऑर्डर देने के बाद तेजी से डिलिवरी प्राप्त करने से है।

रेडसीर की रिपोर्ट ‘क्विक कॉमर्स: ए 5 बिलियन मार्केट बाय 2025’ में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2021 में क्विस कॉमर्स बाजार करीब 30 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा। यह अगले पांच साल में 10 से 15 गुना बढ़कर 5 डॉलर पर पहुंच जाएगा।

रेडसीर के एंगेजमेंट प्रबंधक मुकेश कुमार ने कहा, ‘‘क्विक कॉमर्स सबसे तेजी से बढ़ता ई-कॉमर्स मॉडल है। यह तेजी से ऑर्डर प्राप्त करने के इच्छुक ग्राहकों की जरूरत को पूरा कर रहा है। इसके तहत बिना किसी योजना के दिए गए ऑर्डर की डिलिवरी 30 से 45 मिनट में पूरा होने की उम्मीद की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Quick commerce sector to be $5 billion opportunity by 2025: RedSeer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे