पुरी ने आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में हवाईअड्डे का उद्घाटन किया
By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:04 IST2021-03-25T22:04:27+5:302021-03-25T22:04:27+5:30

पुरी ने आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में हवाईअड्डे का उद्घाटन किया
नयी दिल्ली, 25 मार्च केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में हवाईअड्डे का वीडियो कांफ्रेंस के तरीके से उद्घाटन किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार कुर्नूल आंध्र प्रदेश में छठा हवाईअड्डा है जो परिचालन में आया है। पांच अन्य हवाईअड्डे कडप्पा, विशाखापत्तनम, तिरूपति, राजमुंदरी और विजयवाड़ा हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और नागर विमानन मंत्रालय तथा भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें मौजूद थे।
कुर्नूल हवाईअड्डे से क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (उड़े देश का हर नागरिक) के तहत विमानों का परिचालन रविवार से शुरू होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।