Punjab National Bank: आवास-वाहन ऋण सहित खुदरा ऋणों पर राहत, पीएनबी ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2025 21:04 IST2025-02-20T21:03:47+5:302025-02-20T21:04:33+5:30
Punjab National Bank: पारंपरिक आवास ऋण योजना में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 744 रुपये प्रति लाख है।

file photo
Punjab National Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आवास व वाहन ऋण सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की बृहस्पतिवार को घोषणा की। पीएनबी ने बयान में कहा, संशोधित दरें आवास ऋण, कार ऋण, शिक्षा व व्यक्तिगत ऋण सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर लागू होंगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को विविध वित्तपोषण विकल्प मिलते रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पांच वर्षों के अंतराल के बाद गत सात फरवरी को रेपो दर (वह दर जिस पर बैंक केंद्रीय बैंक से उधार लेते हैं) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। ब्याज दरों में कटौती के बाद, पीएनबी ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवास ऋण की दर को संशोधित कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है।
इसमें कहा गया,‘ग्राहक 31 मार्च 2025 तक अग्रिम प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेजीकरण शुल्क की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं। पारंपरिक आवास ऋण योजना में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 744 रुपये प्रति लाख है।’’ मोटर वाहन ऋण के संबंध में इसमें कहा गया कि नई तथा पुरानी दोनों कारों के वित्तपोषण के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है।
मासिक किस्त 1,240 रुपये प्रति लाख जितनी कम है। सतत गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए, पीएनबी 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की रियायत और 1,240 रुपये प्रति लाख की शुरुआती मासिक किस्त की पेशकश कर रहा है।
इसमें कहा गया, ग्राहक 120 महीने तक की लंबी पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठा सकते हैं और एक्स-शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत वित्तपोषण का आनंद ले सकते हैं। शिक्षा ऋण के मामले में न्यूनतम कार्ड दर घटाकर 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दी गई है। ग्राहक निर्बाध डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से 20 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
जिससे शाखा में जाने या कागजी कार्रवाई की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। संशोधित दर 11.25 प्रतिशत से शुरू होती है। पीएनबी ने कहा कि नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी हैं। इस महीने की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आरबीआई की नीतिगत दर कटौती के अनुरूप आवास सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।