पुणे का नगर निगम देश का पहला सामाजिक प्रभाव बांड लाएगा

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:29 IST2021-01-04T19:29:36+5:302021-01-04T19:29:36+5:30

Pune's municipal corporation will bring the country's first social impact bond | पुणे का नगर निगम देश का पहला सामाजिक प्रभाव बांड लाएगा

पुणे का नगर निगम देश का पहला सामाजिक प्रभाव बांड लाएगा

पुणे, चार जनवरी महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिम्परी चिंचवाड नगर निगम (पीसीएमसी) ने भारत का पहला सामाजिक प्रभाव बांड (एसआईबी) सृजित करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

सामाजिक प्रभाव बांड सार्वजनिक क्षेत्र या संचालन प्राधिकरण के साथ एक अनुबंध है। इसमें निश्चित क्षेत्रों में बेहतर सामाजिक परिणाम के लिये भुगतान किया जाता है और प्राप्त बचत का हिस्सा निवेशकों को दिया जाता है। इसमें निवेश का भुगतान और रिटर्न निर्धारित सामाजिक नतीजों की प्राप्ति पर निर्भर करता है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस प्रकार के बांड में अनुबंध से पहले परिणाम आधारित लक्ष्य रखा जाता है। इसमें नतीजों की प्रगति पर नजर रखने की अनुमति होगी। इससे निवेशकों के लिये पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। इस व्यवस्था में यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोष का उपयोग संबंधित परियोजनाओं में प्रभावी और कुशल तरीके से हो।’’

पीसीएमसी ने कहा कि एसआईबी न्यूनतम निवेश जोखिम के साथ नागरिकों के लिये खासकर महामारी के संदर्भ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

एसआईबी पेश किये जाने से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के और निवेशक सार्वजनिक कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिये प्रेरित होंगे। इससे सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिये निवेश को लेकर जो कमी होती है, वह दूर होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pune's municipal corporation will bring the country's first social impact bond

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे