पंपकार्ट और फिजिटल उत्तर प्रदेश में खोलेंगे 1,200 खुदरा दुकानें

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:24 IST2021-12-12T18:24:09+5:302021-12-12T18:24:09+5:30

Pumpkart and Physital to open 1,200 retail shops in Uttar Pradesh | पंपकार्ट और फिजिटल उत्तर प्रदेश में खोलेंगे 1,200 खुदरा दुकानें

पंपकार्ट और फिजिटल उत्तर प्रदेश में खोलेंगे 1,200 खुदरा दुकानें

चंडीगढ़, 12 दिसंबर ऑनलाइन खरीदारी मंच पंपकार्ट डॉट कॉम और फिजिटल उत्तर प्रदेश में 1,200 से अधिक आधुनिक खुदरा दुकानें खोलने की तैयारी में हैं।

पंपकार्ट और फिजिटल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के एस भाटिया ने एक बयान में कहा कि ये दोनों ब्रांड अपने मंच पर ग्रामीण ई-कॉमर्स की सुविधा लाकर ग्रामीण इलाकों में स्वयं को स्थापित करने जा रहे हैं।

बयान के मुताबिक, कंपनी साधारण दुकानों के बजाए प्रौद्योगिकी से लैस दुकानें खोलना चाहती है। वह उत्तर प्रदेश के हर जिले में दोनों ब्रांड के 75 अनुभव केंद्र भी खोलना चाहती है।

भाटिया ने कहा कि फिजिटल का उद्देश्य तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों में विविध ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध करवाना है।

पंपकार्ट ने एक साल के भीतर दक्षिण भारत में 75 आधुनिक खुदरा दुकानें खोलकर उद्योग में अपनी जगह बना ली है। कंपनी का उद्देश्य तमाम मशहूर ब्रांड को एक स्थान पर लाना और ग्रामीण खुदरा व्यापारियों को अपना व्यापार बढ़ाने के अवसर मुहैया कराना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pumpkart and Physital to open 1,200 retail shops in Uttar Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे