सभी को टीके उपलब्ध कराना प्राथमिकता: वी के पॉल
By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:41 IST2021-12-14T16:41:55+5:302021-12-14T16:41:55+5:30

सभी को टीके उपलब्ध कराना प्राथमिकता: वी के पॉल
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने मंगलवार को कहा कि फिलहाल प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों को टीका लगे और कोई भी इससे छूटे नहीं।
उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पॉल ने कहा कि महामारी अब भी जारी है और वैश्विक स्तर पर 3.6 अरब लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक साथ टीके की कुल 7.2 अरब खुराकों की जरूरत है और मौजूदा उत्पादन की दर को देखते हुए यह हमारी पहुंच में है।’’
नीति आयोग के सदस्य ने कहा, ‘‘हमारे लिए टीके सुलभ कराना संभव है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।